The 2021 season hasn't been a great one for Yuzvendra Chahal. Once considered to be the leader of the spin attack, Chahal was dropped from the T20I's playing XI right in the first game of the season. And he again found himself out of the XI in the three ODIs against England, where Kuldeep Yadav was the sole spinner.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 38 रनों से हराया. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, केकेआर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है. युजवेंद्र चहल इस मैच से पहले दोनों मैचों में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे.
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #RCBvsKKR